गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mild earthquake felt in Thrissur, Kerala
Last Updated : शनिवार, 15 जून 2024 (12:30 IST)

केरल के त्रिशूर में भूकंप के झटके

केरल के त्रिशूर में भूकंप के झटके - Mild earthquake felt in Thrissur, Kerala
त्रिशूर। केरल के त्रिशूर और पलक्कड़ जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि आज सुबह 8.15 बजे क्षेत्र में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया।
 
त्रिशूर जिले के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के झटके 4 सेकंड तक महसूस किए गए लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। एनसीएस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भूकंप का केंद्र 10.55 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.05 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 7 किलोमीटर की गहराई पर था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके कुन्नमकुलम, एरुमाप्पेट्टी और पझांजी क्षेत्रों तथा पलक्कड़ जिले के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta