सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Facebook alert saved the professor's life
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2024 (20:11 IST)

फेसबुक के अलर्ट ने बचाई प्रोफेसर की जान, पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, लाइव सुसाइड करने पहुंचे प्रोफेसर

फेसबुक के अलर्ट ने बचाई प्रोफेसर की जान, पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, लाइव सुसाइड करने पहुंचे प्रोफेसर - Facebook alert saved the professor's life
Facebook alert saved the professor's life : कैलिफोर्निया से फेसबुक (मेटा) अलर्ट और पुलिस की तत्परता ने लाइव सुसाइड करने जा रहे एक प्रोफेसर की जान बचा ली। मामला मेरठ थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है, इसी क्षेत्र के रहने वाले एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर का पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसके चलते उनकी पत्नी अपने मायके चली गई थी, पत्नी के वापस न आने पर प्रोफेसर डिप्रेशन में आ गए। जिसके चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाने की ठान ली।

प्रोफेसर ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट डाली कि वह ट्रेन के आगे कूदकर जान देने जा रहे हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा हेडक्वार्टर में जैसे ही यूजर के फेसबुक अकाउंट पर वीडियो दिखाई दी तो कार्यरत कर्मचारियों ने तुरंत अकाउंट की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

सुसाइड करने जा रहे यूजर का मोबाइल नंबर तो ट्रेस नहीं हो पाया, लिहाजा उसका आईपी एड्रेस खंगालकर लोकेशन ट्रैक की गई, जिसके बाद मेटा ने उत्तर प्रदेश पुलिस के लखनऊ हेडक्वार्टर को कॉल करके यूजर की जानकारी साझा की।

लखनऊ पुलिस हेडक्वॉर्टर ने मेरठ पुलिस से संपर्क साधा, पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेरठ थाना सदर बाजार और सिविल लाईन, परतापुर इंस्पेक्टर को वीडियो में दिखाई दे रहे रेलवे ट्रैक की लोकेशन ट्रेस आउट के लिए लगाया।

पुलिस को मिली सफलता : यह लोकेशन परतापुर रेलवे ट्रैक की थी, जीआरपी पुलिस और परतापुर पुलिस ने प्रोफेसर को रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए पाया। पुलिस प्रोफेसर को अपने साथ लेकर आई और उनकी समस्या को जाना। प्रोफेसर ने बताया कि उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है, वे तनाव में होने के चलते जीना नहीं चाहते।

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रोफेसर को समझाया और कहा कि वह परेशान न हों, पुलिस उनके साथ है। एसपी ने प्रोफेसर को अपना नंबर देते हुए कहा कि जब वे चाहें उनसे बात कर सकते हैं। पुलिस ने काउंसलिंग के बाद प्रोफेसर को उनके घर छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल-गंगा संवर्धन अभियान में ताप्ती नदी के उद्गम स्थल मुलताई में की पूजा-अर्चना