• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Facebook and Instagram Down
Last Updated : बुधवार, 15 मई 2024 (10:36 IST)

Facebook and Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुए

instagram-Facebook
Facebook and Instagram Down: सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक और इंस्टाग्राम नहीं चलने की वजह से यूजर्स परेशान हो गए हैं। हालांकि सभी के साथ ऐसा नहीं है, कुछ यूजर्स को ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित विभिन्न मेटा एप्लिकेशन डाउन हैं, लेकिन यह समस्या सभी यूजर्स के लिए नहीं है। ऐसे संकेत मिले हैं कि न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया के आसपास केंद्रित आउटेज के कारण मेटा सेवाएं बंद हो गई हैं। देशभर में छोटे-छोटे आउटेज से संकेत मिलते हैं कि यह एक सर्वर-साइड समस्या हो सकती है, जिसे जल्द ही हल किया जाना चाहिए।

इंस्टाग्राम और फेसबुक के बंद होने की रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर पर शाम करीब 7 बजे दिखाई देने लगी थी। ऐसा प्रतीत होता है कि थ्रेड्स में भी रुकावट आ रही है, लेकिन यह रात 8 बजे के बाद तक टूल में दिखाई नहीं दिया।  
Edited By Navin Rangiyal