गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कश्मीरी पंडित कारोबारी और भेलपूरी बेचने वाले प्रवासी नागरिक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (21:40 IST)

फिर बहा कश्मीरी पंडित का खून, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 2 घंटे में 3 लोगों की हत्या की

Overseas Citizens | कश्मीरी पंडित कारोबारी और भेलपूरी बेचने वाले प्रवासी नागरिक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की
जम्मू। आतंकियों ने कश्मीर में आज मंगलवार देर शाम 3 ताबड़तोड़ हमले कर श्रीनगर के एक मशहूर कश्मीरी पंडित केमिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या को कश्मीरी पंडितों की कश्मीर वापसी के प्रयासों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। इस हत्याकांड के कुछ ही मिनटों के भीतर आतंकियों ने श्रीनगर के ही लाल बाजार इलाके में एक भेलपूरी बेचने वाले प्रवासी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मारे गए प्रवासी नागरिक की पहचान बिहार के भागलपुर के रहने वाले वीरेंदर पासवान के तौर पर की गई है जबकि इस हत्याकांड के कुछ ही देर बाद आतंकियों ने बांडीपोरा के नदखई के रहने वाले मुहम्मद शफी लोन को भी मार डाला।

 
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के इकबाल पार्क के पास आतंकियों ने मंगलवार शाम करीब 7 बजे एक मशहूर केमिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी। मारा गया कैमिस्ट 68 वर्षीय मक्खन लाल बिंदरू लंबे अरसे से बिंदरू हेल्थे केयर नाम से केमिस्ट की दुकान चलाता था। बिंदरू को आतंकियों ने उनकी दुकान में घुसकर निशाना बनाया। मक्खनलाल को गोलियों को भूनते हुए आतंकी मौके से फरार हो गए।
 
श्रीनगर में इस तरह से नागरिकों को निशाना बनाए जाने का 3 दिन में यह तीसरा मामला है। 2 दिन पहले ही श्रीनगर के करण नगर और बटमालू में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है जबकि प्रवासी नागरिक और बांडीपोरा में मारे गए नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकियों की भी तलाश तेज कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत इलाज की दरें बढ़ाईं