शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Massive fire in Delhi's Peeragarhi
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अगस्त 2021 (16:08 IST)

दिल्ली के पीरागढ़ी में भीषण आग, काबू पाने में जुटा दमकल विभाग

दिल्ली के पीरागढ़ी में भीषण आग, काबू पाने में जुटा दमकल विभाग - Massive fire in Delhi's Peeragarhi
नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी चौक इलाके में रविवार दोपहर एक गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग आग को बुझाने की भरपूर कोशिश कर रहा है। विभाग की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची हैं।

खबरों के मुताबिक, पीरागढ़ी चौक के नजदीक लगी आग इतनी भयानक है कि कई किलोमीटर दूर से इसका धुआं देखा जा सकता है।

हालांकि अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हादसे में किसी व्यक्ति की जान गई है। दिल्ली पुलिस आग लगने का कारण खोज रही है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने कसा तालिबान पर शिकंजा, आतंकी ठिकानों पर किए हवाई हमले