गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US airstrikes on terrorist bases
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अगस्त 2021 (16:36 IST)

अमेरिका ने कसा तालिबान पर शिकंजा, आतंकी ठिकानों पर किए हवाई हमले

terrorist
अमेरिका किसी भी सूरत में तालिबानियों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा है और लगातार अफगान सेना की मदद कर रहा है। अमेरिका के बी-52 बमवर्षक विमानों ने तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें 200 से अधिक आतंकवादी मारे गए।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बड़ा फैसला लेते हुए तालिबान के ठिकानों पर बमबारी के लिए बी-52 बमवर्षक और स्पेक्टर गनशिप की तैनाती का आदेश दिया था।

अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अमेरिकी बमवर्षक विमानों के हमले में बड़ी मात्रा में आतंकवादियों के हथियार, गोला-बारूद और 100 से अधिक वाहन नष्ट हो गए। अफगानिस्तान के उत्तर में कुंदुज, तखर और बदख्शां प्रांतों के राजधानी शहरों में अफगान सुरक्षाबल और तालिबानी आतंकियों में भीषण लड़ाई चल रही है।
ये भी पढ़ें
हरियाणा में 23 अगस्त तक बढ़ा Lockdown, नए नियम हुए जारी