गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Massive fire broke out in Rajasthan's Sariska sanctuary
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मार्च 2022 (12:18 IST)

राजस्थान के सरिस्का अभ्यारण्य में लगी भीषण आग, वन विभाग कर रहा था अंजलि तेंदुलकर की खातिरदारी

राजस्थान के सरिस्का अभ्यारण्य में लगी भीषण आग, वन विभाग कर रहा था अंजलि तेंदुलकर की खातिरदारी - Massive fire broke out in Rajasthan's Sariska sanctuary
पिछले 4 दिन से राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में पहाड़ों पर लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है।700 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल में आग फैल चुकी है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है।लेकिन इसी बीच वन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। विभाग के अधिकारी आग को गंभीरता से न लेते हुए सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर की आवभगत में इस कदर मशगूल हुए कि आग बुझाना ही भूल गए।

खबरों के अनुसार, एक तरफ 4 दिन से सरिस्का का जंगल धधक रहा है। 700 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल में आग फैल चुकी है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लग सका है। वहीं दूसरी ओर इन सबके बीच वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं।

विभाग के अधिकारियों ने जंगल में लगी आग को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि अपने कुछ दोस्तों के साथ सरिस्का घूमने आईं सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर की आवभगत में लग गए। विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह रहा कि रविवार शाम करीब 4 बजे जंगल में आग लग चुकी थी।

आग लगने के कुछ ही देर बाद अधिकारियों को वायरलेस पर मैसेज भी मिल चुका था, लेकिन इसी बीच सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर वीआईपी मेहमान के सफारी का प्रोग्राम तय हुआ और सारे अधिकारी अंजलि की आवभगत में इस कदर मशगूल हुए कि आग बुझाना ही भूल गए।

सरिस्का के सबसे बड़े अधिकारी चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (सीसीएफ) आरएन मीणा खुद अंजलि तेंदुलकर के ड्राइवर बनकर उन्हें सफारी पर लेकर निकल गए।