• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chief Minister Shivraj Singh Meet Sachin Tendulkar
Written By विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (23:01 IST)

मुख्यमंत्री CM शिवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर से की मुलाकात

मुख्यमंत्री CM शिवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर से की मुलाकात - Chief Minister Shivraj Singh Meet Sachin Tendulkar
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से विश्व के महान क्रिकेट खिलाड़ी एवं भारत रत्न से सम्मानित  सचिन तेंदुलकर ने आज निवास पर सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान सचिन तेंदुलकर ने मुख्यमंत्री को अपनी फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन 'परिवार फाउंडेशन' के साथ प्रदेश में कार्य कर रहा है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उनके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। जो भी जरूरत होगी उसमें जिला प्रशासन का सहयोग दिलाया जाएगा। सरकार उनके साथ मिलकर कार्य करेगी। तेंदुलकर सीहोर जिले में भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री चौहान से निवास पर भेंट करने आए थे।
 
मुख्यमंत्री ने सचिन के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान सराहनीय है। पूरा देश आपका दिल से सम्मान करता है। देश के लिए खेलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध मैच में आपने दोहरा शतक बनाकर सभी का दिल जीत लिया था।

विश्व के महान खिलाड़ी‌ सचिन  तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इन आठ सालों में उन्होंने आज भी भारत के लिए अपनी बल्लेबाजी को जारी रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल माह में संदलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान सचिन को आमंत्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
गुजरात सीमा के समीप राजस्थान के पाली जिले में भूकंप के झटके