गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Earthquake of 4.1 Magnitude Hits Rajasthans Pali District Near Gujarat Border
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 नवंबर 2021 (00:19 IST)

गुजरात सीमा के समीप राजस्थान के पाली जिले में भूकंप के झटके

gujarat
अहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा जिले के साथ लगती सीमा के समीप राजस्थान में 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।
 
भूकंप का केंद्र राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर के समीप 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप मंगलवार शाम करीब 7 बजकर 25 मिनट पर आया।

आईएसआर ने जानकारी में कहा कि भूकंप का केंद्र बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर से उत्तर पूर्व में 136 किलोमीटर की दूरी पर था। बनासकांठा जिले के अधिकारियों ने बताया कि इससे गुजरात में संपत्ति क्षति या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में पेट्रोल 4 और डीजल 5 रुपए लीटर सस्ता, सरकार ने घटाया वैट