गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ban on selling non vegetarian food in many districts of Gujarat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (09:46 IST)

सड़क किनारे मांसाहार बेचने पर लगा प्रतिबंध, क्‍या बोले गुजरात के CM...

सड़क किनारे मांसाहार बेचने पर लगा प्रतिबंध, क्‍या बोले गुजरात के CM... - Ban on selling non vegetarian food in many districts of Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात के कई जिलों में सड़कों से नॉनवेज और अंडे की रेहड़ी हटाए जाने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने मंगलवार यानी आज से सार्वजनिक सड़कों के किनारे ठेलों पर नॉनवेज खाने का सामान बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

खबरों के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने सार्वजनिक सड़कों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की दूरी पर चलने वाले नॉनवेज खाने के ठेलों को हटाने का फैसला किया है। इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में ये सामान नहीं बेचे जा सकते। अहमदाबाद नगर निगम की टाउन प्लानिंग कमेटी ने यह फैसला किया है।

प्रतिबंध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि शहर के लोग सार्वजनिक सड़कों के किनारे इसकी बिक्री के बारे में शिकायत कर रहे थे और समिति की बैठक में इस पर प्रतिबंध का फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा, यह शाकाहारी और मांसाहारी का सवाल नहीं है। लोग जो चाहें खाने के लिए आजाद हैं, लेकिन स्टालों पर बेचा जा रहा भोजन हानिकारक नहीं होना चाहिए और स्टालों से ट्रैफिक में दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री पटेल ने यह भी कहा कि अगर सड़कों पर ट्रैफिक में दिक्कत होती है तो स्थानीय निकाय अपने हिसाब से फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जगह की स्थिति को समझते हुए स्थानीय नगर निगम या नगर पालिकाएं उचित फैसला ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें
राहत भरी खबर, देश में कोरोनावायरस के 8,865 नए मामले, 197 की मौत