• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat ATS recovers 120 kg narcotics worth Rs 600 crore; drugs allegedly pushed by Pak
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 नवंबर 2021 (13:40 IST)

गुजरात ATS ने 120 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

गुजरात ATS ने 120 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त, 3 लोग गिरफ्तार - Gujarat ATS recovers 120 kg narcotics worth Rs 600 crore; drugs allegedly pushed by Pak
अहमदाबाद। गुजरात आतंकवादी रोधी दस्ते (ATS) ने राज्य के मोरबी जिले में तीन लोगों के पास से 120 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
 
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात जब्त किए गए मादक पदार्थ की उचित कीमत उन्हें अभी नहीं पता है। हालांकि यह कई करोड़ के हैं।
 
अधिकारियों के अनुसार, नवलखी बंदरगाह के पास स्थित ज़िनज़ुदा गांव से 120 किलोग्राम मादक पदार्थ की जब्ती के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान को एटीएस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात पुलिस की एक और उपलब्धि। गुजरात पुलिस मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए बढ़-चढ़कर कार्रवाई कर रही है। गुजरात एटीएस ने करीब 120 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस के माहनिदेशक दिन में मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें
भूरीबाई कहानी उस आदिवासी मजदूर महिला कलाकार की जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर भेंट की अपनी कलाकृति