1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF jawan arrested for espionage
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (21:19 IST)

जासूसी के आरोप में BSF का जवान गिरफ्तार, पाकिस्तान को दे रहा था सीक्रेट जानकारी

गुजरात एटीएस ने जासूसी करने के आरोप में बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने जवान को कथित तौर पर पैसे के बदले कच्छ भुज में बीएसएफ मुख्यालय से पाकिस्तान में एक हैंडलर को सीक्रेट इंफोर्मेशमन भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

खबरों के अनुसार, आरोपी जवान जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सरुला गांव का रहने वाला है। वह बीएसएफ की 74वीं बटालियन की 'ए' कंपनी में तैनात है। आरोप है कि यह जवान व्हाट्सएप मैसेज के जरिए खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था।

आरोप है कि 1 दिसंबर, 2011 से 15 जनवरी, 2012 तक 46 दिनों के लिए वह पाकिस्तान में रहा था। जांच में सामने आया है कि यह जवान एक और सिम कार्ड और कॉल डिटेल रिकॉर्ड का भी इस्तेमाल कर रहा था। उसके कब्जे से 2 मोबाइल के साथ ही 2 अतिरिक्‍त सिम बरामद किए गए थे। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
NCB अधिकारी समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे, कहा- कुछ काम है...