NCB अधिकारी समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे, कहा- कुछ काम है...
नई दिल्ली। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री के साथ जारी विवाद के बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया कि उन्हें दिल्ली तलब किया है।
आरोपों से बढ़ी मुश्किलें : दूसरी ओर, ड्रग्स मामले से जुड़े गवाह प्रभाकर सेल के रिश्वत के आरोपों के बाद वानखेड़े की मुश्किल बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि सेल के आरोपों के बाद एनसीबी ने वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। और संभवत: वह इसी सिलसिले में दिल्ली पहुंचे हैं।
आरोप-प्रत्यारोपों के बीच समीर वानखेड़े ने भी कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि उन्हें डराया जा रहा है। समीर ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी कुछ गलत नहीं किया, वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।