नवाब मलिक के दामाद मामले में SIT के समक्ष पेश हुए कारोबारी करण सजनानी
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े मादक पदार्थ मामले में कारोबारी करण सजनानी बुधवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हुए।
एनसीबी ने मंगलवार को सजनानी को समन भेजा था और वह आज दोपहर करीब 12 बजे यहां एनसीबी दफ्तर पहुंचे। एजेंसी के उप महानिदेशक संजय सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने मंगलवार को मामले में पुन: जांच की प्रक्रिया शुरू की थी।
ब्रिटिश नागरिक सजनानी को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने उनके पास से आयातित गांजा बरामद किया था। एनसीबी ने उपनगर बांद्रा में सजनानी के घर पर छापा मारा था और करीब 200 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया था। एनसीबी के अनुसार सजनानी तंबाकू में गांजा मिलाकर इसे हर्बल उत्पाद के रूप में बेचता था।
इसी मामले में एनसीबी ने जनवरी में समीर खान को गिरफ्तार किया था। सितंबर में एक अदालत ने खान को जमानत दे दी थी।(भाषा)