गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Married woman feared drowned at Vizag beach found with lover in Nellore after 2 days of searching by Navy & Coast Guard
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जुलाई 2022 (19:44 IST)

36 घंटे तक सर्च ऑपरेशन, खर्च कर डाले 1 करोड़ रुपए, पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के पास पहुंच गई युवती

36 घंटे तक सर्च ऑपरेशन, खर्च कर डाले 1 करोड़ रुपए, पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के पास पहुंच गई युवती - Married woman feared drowned at Vizag beach found with lover in Nellore after 2 days of searching by Navy & Coast Guard
आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से 2 दिन पहले लापता हुई शादीशुदा युवती के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने 36 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन वह पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के पास नल्लूर में घूमती हुई मिली।  
 
23 साल की शादीशुदा लड़की सोमवार को विशाखापट्टनम के आरके बीच पर पति के साथ शादी की सालगिरह मनाने गई थी। पति-पत्नी ने समुद्र किनारे अपने-अपने मोबाइल से फोटो-वीडियो लिए। जब पति फोन आने पर बातों में व्यस्त हो गया तो उसकी पत्नी अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगी। पति की बात जब खत्म हुई तो उसने देखा कि उसकी पत्नी वहां नहीं है। कॉल किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई। 
 
पुलिस को लगा कि युवती समुद्र की लहरों की चपेट में आ गई होगी। पुलिस ने युवती को ढूंढने के लिए भारतीय वायुसेना और तटरक्षक बल की मदद ली।
 
1 हेलीकॉप्टर और 3 जहाज लड़की की खोज के लिए लगा दिए गए। अभियान चल रहा था। इसी बीच लड़की का मैसेज मां के मोबाइल पर आया। उसमें जानकारी दी कि वह प्रेमी के साथ नेल्लूर (आंध्रप्रदेश) भाग आई है। वह सुरक्षित है और कोई परेशान न हो।
ये भी पढ़ें
मुंबई के संबंध में राज्यपाल की टिप्पणी से सहमत नहीं : एकनाथ शिंदे