शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 1 terrorist killed in encounter with security forces
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जुलाई 2022 (17:32 IST)

J&K : बारामूला में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर, तलाश अभियान जारी

J&K : बारामूला में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर, तलाश अभियान जारी - 1 terrorist killed in encounter with security forces
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में 1 अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी देते बताया कि बारामूला जिले के वानीगाम बाला गांव में आज शनिवार सुबह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।
 
सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि तलाश अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाश अभियान जारी है। पुलिस ने ट्वीट में कहा कि मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया है। तलाश अभियान जारी है। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।(वार्ता)
(फ़ाइल चित्र)