गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Controversial statement of Punjab MP regarding Shaheed Bhagat Singh
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (00:01 IST)

शहीद भगत सिंह को लेकर विवादित बयान, पंजाब के सांसद ने बताया 'आतंकी'

शहीद भगत सिंह को लेकर विवादित बयान, पंजाब के सांसद ने बताया 'आतंकी' - Controversial statement of Punjab MP regarding Shaheed Bhagat Singh
चंडीगढ़। पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने शुक्रवार को कहा कि संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह को आतंकवादी कहने पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। मीत कहा कि भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था, इसलिए राज्य सरकार उन्हें शहीद का दर्जा देगी।

करनाल में गुरुवार को सिमरनजीत सिंह मान से पूछा गया था कि उन्होंने अतीत में भगत सिंह को आतंकवादी क्यों करार दिया था, जबकि वह तो देश के लिए शहीद हुए थे।

इस पर मान ने जवाब दिया, समझने की कोशिश कीजिए। सरदार भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी को मारा था, उन्होंने एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नन सिंह की हत्या की थी। उन्होंने उस समय नेशनल असेंबली में बम फोड़ा था। अब आप मुझे बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या नहीं।

हायर ने कहा, एक नए सांसद ने शहीद भगत सिंह के बलिदान का अपमान किया है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हायर ने कहा कि न केवल पंजाब बल्कि पूरा देश भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव द्वारा देश के लिए युवावस्था में अपने जीवन का बलिदान देने पर गर्व करता है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह उनके आदर्श हैं।

मंत्री ने कहा, मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह साफ करना चाहता हूं कि पंजाब सरकार भगत सिंह को शहीद का दर्जा देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और जरूरत पड़ेगी तो भगत सिंह का अपमान करने के लिए सिमरनजीत सिंह मान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी सिमरनजीत सिंह मान की आलोचना की।
ये भी पढ़ें
Weather Alert : दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में बारिश जारी, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी