सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mall worker says to woman to feed child in washroom
Written By
Last Updated :कोलकाता , शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (17:17 IST)

शर्मनाक, महिला से बोले मॉल कर्मचारी, बाथरूम में बच्चे को कराओ स्तनपान

mall worker
कोलकाता। शहर के एक प्रमुख मॉल के कर्मचारियों द्वारा एक महिला को बाथरूम जाकर अपने बच्चे को स्तनपान कराने के लिए कहने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद मॉल के अधिकारियों को इस संबंध में माफी मांगनी पड़ी।
 
मॉल के एक फेसबुक पेज पर महिला ने बताया कि यह घटना 27 नवंबर की है जब वह अपने सात माह के बच्चे को स्तनपान कराने की कोशिश कर रही थी।
 
महिला ने कहा कि उसने मॉल के अलग-अलग तलों पर जाकर विभिन्न स्टोर से उनका ट्रायल रूम इस्तेमाल करने देने की इजाजत मांगी लेकिन सबने मना कर दिया। अंतत: दूसरे तल पर कपड़ों के एक स्टोर ने उसे अपना ट्रायल रूम इस्तेमाल करने की इजाजत दी। 
 
महिला ने कहा कि वह मॉल से कई किलोमीटर दूर बेहाला में रहती है। फेसबुक पर कही गई महिला की बात पर मॉल प्रबंधन ने शुरुआत में बेपरवाह तरीके से जवाब देते हुए कहा था कि घरेलू काम घर पर किए जाने चाहिए लेकिन बाद में माफी मांग ली। (भाषा)