मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MLA on CM Yogi statement on Bajrangbali
Written By
Last Modified: बलिया , गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (17:05 IST)

बजरंग बली पर सीएम योगी के बयान पर बवाल, भाजपा विधायक नाराज

बजरंग बली पर सीएम योगी के बयान पर बवाल, भाजपा विधायक नाराज - BJP MLA on CM Yogi statement on Bajrangbali
बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बजरंग बली को दलित बताए जाने से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने असहमति जताते हुए कहा है कि किसी देवता को जाति से जोड़ना सही नहीं है।
 
बैरिया से भाजपा विधायक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजस्थान में एक चुनावी रैली में भगवान हनुमान को ‘दलित’ करार देने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भगवान जाति से परे होते हैं।
 
उन्होंने कहा कि भगवान तो सभी जातियों के भगवान हैं। भगवान को किसी जाति से जोड़ना उनके विचार से उचित नहीं है।
 
योगी ने गत मंगलवार को अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भगवान हनुमान को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था। योगी के इस बयान से नाराज राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। (भाषा)