bihar में अनोखी जॉब, महिला को प्रेग्नेंट करो, 5 लाख रुपए पाओ
नए तरीके से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बिहार के नवादा में कहुआरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए 5 लाख रुपए का लालच देते थे। पुलिस के अनुसार साइबर ठग देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को कॉल करते थे और कहते थे कि उन्हें एक जॉब करनी है, जिसमें ऐसी महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है। इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए मिलेंगे।
अगर बच्चा नहीं होता है तब भी 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जब कोई व्यक्ति इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो ठग रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक ऑनलाइन पेमेंट करा लेते थे। पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस इस गैंग का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुट गई है। Edited by : Sudhir Sharma