गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mumbai woman thief kiss police
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2025 (20:06 IST)

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर

चोरी में कुछ नहीं मिला तो मकान की मालकिन को Kiss करके भागा चोर - mumbai woman thief kiss police
mumbai woman thief kiss police : मुंबई के एक चोर का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। इसके बारे में जब पुलिस ने सुना तो वह भी हैरान हो गई। जब चोर को मकान में कोई सामान नहीं मिला तो वह मकान की मालकिन को किस करके भाग गया।  पुलिस ने महिला की शिकायत लेकर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला सुर्खियों में बना हुआ है।  
पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत देकर आपबीती सुनाई। महिला को अपनी शिकायत में बताया कि एक शख्स उसके फ्लैट में चोरी करने आया। उसने कैश, ज्वैलरी, ATM कार्ड आदि मांगा, लेकिन उसके पास इनमें से कुछ नहीं था तो वह उसे Kiss करके फरार हो गया। आरोपी पर लूटपाट की कोशिश और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। हालांकि आरोपी को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया, लेकिन इस मामले को जानकर पुलिस हैरान है। 
ये भी पढ़ें
Indore : बैंक मैनेजरों ने लगाई चालू खातों में सेंध, खरीदा लाखों रुपए का सामान, 3 प्रबंधक समेत 6 गिरफ्तार