Share bazaar News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के आक्रामक टैरिफ नीति नहीं अपनाने की उम्मीद में विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत पिछले दिवस के कोहराम से उबरकर शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त रही।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 234.12 अंक की छलांग लगाकर 78,199.11 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 91.85 अंक की मजबूती के साथ 23,707.90 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई जिससे मिडकैप 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,145.66 अंक और स्मॉलकैप 1.74 प्रतिशत उछलकर 55,282.48 अंक हो गया।
ALSO READ: वर्ष 2025 में क्या 1 लाख पार कर जाएगा शेयर मार्केट, जानिए क्या कहता है ज्योतिष
इस दौरान बीएसई में कुल 4,086 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2624 में तेजी जबकि 1355 में गिरावट रही, वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियों में लिवाली जबकि अन्य 18 में बिकवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : बीएसई में आईटी, टेक और फोकस्ड आईटी की 0.62 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर अन्य 18 समूहों का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.34, सीडी 0.09, ऊर्जा 1.55, एफएमसीजी 0.23, वित्तीय सेवाएं 0.60, हेल्थकेयर 1.18, इंडस्ट्रियल्स 1.18, दूरसंचार 0.11, यूटिलिटीज 0.58, ऑटो 0.04, बैंकिंग 0.50, कैपिटल गुड्स 1.14, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.25, धातु 1.03, तेल एवं गैस 1.47, पॉवर 0.65, रियल्टी 0.84 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.19 प्रतिशत चढ़ गए।
ALSO READ: शेयर बाजार में महिला निवेशकों की बढ़ रही संख्या, हर 4 नए निवेशकों में 1 महिला
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.25, जापान का निक्केई 1.97 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.71 प्रतिशत उछल गया जबकि ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.21 और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.22 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55 अंक की तेजी के साथ 78,019.80 अंक पर खुला और दमदार लिवाली के बल पर थोड़ी देर बाद ही 78,452.74 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, वहीं बिकवाली होने से यह दोपहर से पहले 77,925.09 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 77,964.99 अंक के मुकाबले 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,199.11 अंक पर रहा।
ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, Sensex 628 और Nifty 219 अंक उछला
इसी तरह निफ़्टी भी 64 अंक चढ़कर 23,679.90 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,795.20 अंक के उच्चतम जबकि 23,637.80 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,616.05 अंक की तुलना में 0.39 प्रतिशत मजबूत होकर 23,707.90 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियां : सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स 2.25, रिलायंस 1.86, इंडसइंड बैंक 1.44, आईसीआईसीआई बैंक 1.28, एशियन पेंट 1.10, एलटी 1.08, नेस्ले इंडिया 1.06, अल्ट्रासिमको 1.00, अडानी पोर्ट्स 0.88, टाटा स्टील 0.87, टाइटन 0.72, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.61, एनटीपीसी 0.43, सन फार्मा 0.39, एक्सिस बैंक 0.32, एसबीआई 0.29, भारती एयरटेल 0.24, एचडीएफसी बैंक 0.22, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.18 और बजाज फिन सर्व 0.01 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं जोमैटो 4.59, एचसीएल टेक 1.73, टीसीएस 1.62, टेक महिंद्रा 0.94, मारुति 0.37, कोटक बैंक 0.33, आईटीसी 0.32, पॉवरग्रिड 0.28, इंफ़ोसिस 0.27 और बजाज फाइनेंस के शेयर 0.05 प्रतिशत नुकसान में रहे।
Edited by: Ravindra Gupta