• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. jabalpur drunk doctor ran over pedestrians 2 died
Last Modified: जबलपुर , शनिवार, 4 जनवरी 2025 (18:57 IST)

Jabalpur Hit and Run : नशे में धुत डॉक्टर ने 100 की स्पीड से दौड़ाई कार, 6 को रौंदा, 2 की मौत

Jabalpur Hit and Run : नशे में धुत डॉक्टर ने 100 की स्पीड से दौड़ाई कार, 6 को रौंदा, 2 की मौत - jabalpur drunk doctor  ran over pedestrians 2 died
jabalpur hit and run News : जबलपुर में हिट एंड रन का केस सामने आया है। जबलपुर में नशे में धुत एक डॉक्टर ने शहर की सड़कों पर 100 की स्पीड से दौड़ाते हुए 6 लोगों को रौंद दिया। घटना में एक बुजुर्ग महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही एक बुजुर्ग महिला उछलकर कार के बोनट पर आ गई।

मीडिया खबरों के मुताबिक आरोपी डॉक्टर का नाम संजय पटेल है। घटना के बाद डॉक्टर का साथी तो मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने कार चला रहे डॉक्टर को फौरन पकड़ लिया और फिर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर को हिरासत में लेते हुए कार को जब्त किया। कार चालक का नाम संजय पटेल बताया जा रहा है जो कि BHMS डॉक्टर है। Edited by : Sudhir Sharma