शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra governor bhagat singh koshyari angry with letter written by cm uddhav thackeray
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (13:32 IST)

CM उद्धव की चिट्‍ठी से राज्यपाल कोश्यारी नाराज, कहा- ठाकरे की भाषा धमकी भरी

महाराष्ट्र
मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच तकरार बढ़ गई है। राज्यपाल कोश्यारी ने ठाकरे की चिट्‍ठी पर ऐतराज जताते हुए कहा कि उनकी भाषा धमकी भरी है। 
 
राज्यपाल कोश्यारी ने पत्र में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे की भाषा पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सीएम का लहजा धमकाने वाला है। मुझे उनकी भाषा से काफी दुख पहुंचा है।
 
उन्होंने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष को लेकर होने वाले चुनाव के संबंध में कानूनी सलाह लेंगे। राज्यपाल के ताजा रुख के बाद माना जा रहा है कि सरकार बनाम राज्यपाल की यह लड़ाई और बढ़ सकती है। 
 
सरकार ने मांगी थी अनुमति : उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के मंत्रियों ने रविवार को राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की थी और और उन्हें सीएम ठाकरे का पत्र सौंपा था। पत्र में अनुरोध किया गया था कि वर्तमान विधानसभा सत्र में अध्यक्ष का चुनाव कराने को अनुमति दी जाए। 
 
दूसरी ओर, कोश्यारी ने ध्वनिमत से विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के नियम को असंवैधानिक मानते हुए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव कराने की अनुमति नहीं दी थी। इसी सिलसिले में उद्धव सरकार के तीन मंत्री राज्यपाल से मिले थे और उन्होंने मुख्यमंत्री का पत्र कोश्यारी को सौंपा था।
 
पत्र में अध्यक्ष का चुनाव विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान ही कराने के लिए राज्यपाल से अनुमति मांगी गई थी। नाना पटोले द्वारा इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद इस साल फरवरी से ही खाली है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि राज्यपाल के लिए राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिशों को मानना अनिवार्य है। 
ये भी पढ़ें
Corona ने बिगाड़ी यूरोप की 'सेहत', फ्रांस में 1 दिन में 1.80 लाख केस