शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 49 girl students of medical college in Maharashtra corona infected
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (23:30 IST)

Maharashtra : मेडिकल कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट, 49 छात्राएं व 2 कर्मचारी कोरोनावायरस की चपेट में

Maharashtra : मेडिकल कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट, 49 छात्राएं व 2 कर्मचारी कोरोनावायरस की चपेट में - 49 girl students of medical college in Maharashtra corona infected
पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले के मिराज में सरकारी मेडिकल कॉलेज की 49 छात्राओं और दो कर्मचारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।  
 
अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित छात्राओं को टीके की दोनों खुराक लग चुकी थी। सभी संक्रमित लोगों को कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है।
 
जिला परिषद, सांगली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र डूडी ने कहा कि कुल 51 लोगों - 49 छात्राओं और दो कर्मचारियों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर छात्राओं में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। उन सभी को कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है।
 
इससे पहले कॉलेज के डीन डॉ सुधीर नानंदकर ने कहा कि हॉस्टल के एक हिस्से में संक्रमण के मामले सामने आए हैं क्योंकि छात्राएं भोजन के लिए मेस में एकत्र होती हैं। इससे पहले की रिपोर्ट में 18 छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। (फाइल फोटो)