• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Vaccine: Guideline for the third dose
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (19:42 IST)

वैक्सीन : तीसरी डोज के लिए Guidelines, सरकार ने राज्यों को दिए ये निर्देश

वैक्सीन : तीसरी डोज के लिए Guidelines, सरकार ने राज्यों को दिए ये निर्देश - Vaccine: Guideline for the third dose
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन पर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। राज्य सरकारों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन या ऑनसाइट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
 
- 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों/किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा।
- 15-18 साल की आयु के लाभार्थियों को सिर्फ कोवैक्सीन (Covaxin) दी जायेगी.
- वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को 10 जनवरी 2022 से दी जायेगी तीसरी डोज।
- 10 जनवरी से डॉक्टर की सलाह पर ही लें वैक्सीन की तीसरी डोज, स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह।
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने बताया सपा की ABCD का अर्थ, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना