मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Man climbed on coconut tree to escape from Corona Vaccine!
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (17:49 IST)

Corona Vaccine से बचने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़ा आदमी, 'देवी' बन गई बुजुर्ग महिला!

कोरोनावायरस
पुड्डुचेरी। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के पास कोनेरीकुप्पम गांव में उस समय दिलचस्प वाकया सामने आया जब एक 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका लगवाने से बचने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़ गया।
 
पुड्डुचेरी सरकार प्रदेश को शत-प्रतिशत टीकाकरण राज्य बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी के तहत आशा कार्यकर्ताओं ने गांवों में घर-घर जाकर टीका लगाने के अभियान के तहत सोमवार की शाम को कोनेरीकुप्पम गांव का दौरा किया, तो पता चला कि एक घर में एक व्यक्ति को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है।
जब उन्होंने टीका लगाने के लिए जोर दिया, तो वह आदमी घर से बाहर निकला और भागकर नारियल के पेड़ पर चढ़ गया। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद वह नीचे नहीं उतरा तो स्वास्थ्यकर्मी उसे बिना वैक्सीन लगाए ही वहां से चले गए। 
 
ऐसे ही एक और दिलचस्प वाकये में इसी गांव की एक बूढ़ी महिला ने नाटकीय व्यवहार किया कि वह ‘देवी मरियथा’ है। उसके इस व्यवहार ने आशा कार्यकर्ताओं को डरा दिया। दरअसल, जब महिला और उसके पति को टीका लगाने के लिए कहा गया तो उसने यह हरकत की। 
 
ये भी पढ़ें
PM की सुरक्षा के लिए नई कार Mercedes-Maybach S650 Guard, जानिए कितनी हैं दमदार