रूस में Corona का कहर जारी, 22000 नए मामले, 935 लोगों की मौत
मॉस्को। रूस में कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के करीब 22 हजार नए मामले सामने आए हैं।
रूस की फेडरल रिस्पांस सेंटर के आंकडों के मुताबिक 21,922 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 4 लाख 37 हजार 152 हो गई है।
इसी अवधि में 935 मरीज अनी जान गंवा बैठे, जिसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,06,090 हो गई है।
देश में 43,961 और मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। यहां अब तक 93,37,447 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।