सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona blast in maharashtra school
Written By
Last Modified: रविवार, 26 दिसंबर 2021 (14:32 IST)

महाराष्ट्र के स्कूल में फूटा कोरोना बम, कोरोना से 51 संक्रमित

maharashtra school
पुणे। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है जिनमें 48 छात्र शामिल हैं।
 
कुछ दिन पहले पारनेर तहसील में स्थित आवासीय विद्यालय के 19 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। विद्यालय में 5वीं से 12वीं कक्षा तक 400 से अधिक छात्र पढ़ते हैं।
 
पारनेर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश लालगे ने बताया कि सभी छात्रों तथा कर्मियों की RT-PCR जांच की गई। उन्होंने कहा कि अभी तक जवाहर नवोदय विद्यालय के 48 छात्रों तथा तीन स्टाफ सदस्यों समेत 51 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी को पृथक कर दिया गया है और अस्पताल में भर्ती हैं। ज्यादातर छात्रों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है।
 
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला नवोदय विद्यालय अहमदनगर जिले के टकली ढोकेश्वर गांव में स्थित है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर 'गंभीर' श्रेणी में