मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Blast in Maharashtra navodaya scool
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (07:41 IST)

महाराष्ट्र के नवोदय विद्यालय में फूटा कोरोना बम, 19 छात्र कोरोना संक्रमित

Maharashtra
पुणे। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के 19 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। संक्रमित छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
 
अहमदनगर के परनेर तहसील के तकली ढोकेश्वर गांव में स्थित आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय नेटवर्क का हिस्सा है जो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है। स्कूल में पांचवीं से 12वीं कक्षा के 400 से अधिक विद्यार्थी हैं।
 
जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने कहा, 'पिछले 3 से 4 दिनों में 19 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। सभी को पृथक-वास में भेज दिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संक्रमित छात्रों में से अधिकांश में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे और कुछ में केवल हल्के लक्षण थे।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए मामले सामने आए जिनमें 20 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण के हैं। 
 
सरकार ने राज्य में बढ़ाई सख्‍ती : राज्य में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट का कहर तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब तक 100 से ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित मिले है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर शुक्रवार को रोक लगा दी। 
 
महाराष्ट्र में बंद परिसरों में विवाह समारोहों में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। खुले स्थानों पर समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 250 से अधिक या कुल क्षमता की 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।
 
सामाजिक, राजनीतिक या धार्मिक कार्यक्रमों को छोड़कर अन्य समारोहों में ऐसे बंद परिसरों में भाग लेने वालों की संख्या कुल क्षमता की 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए जहां सीटें फिक्स हैं। जहां बैठने की सीटें फिक्स नहीं हैं, वहां भाग लेने वालों की संख्या 25 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।
 
खेल आयोजनों में लोगों की संख्या समारोह स्थल की क्षमता से 25 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती। दिशानिर्देशों के अनुसार रेस्तरां, जिम्नेजियम, सिनेमाघरों और स्पा को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन करते रहने की अनुमति है। नियमों की अनदेखी करने पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।