• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. I dont speak Marathi, if you have the guts then try to throw me out of Maharashtra
Last Updated : सोमवार, 7 जुलाई 2025 (12:56 IST)

मैं मराठी नहीं बोलता, दम है तो महाराष्ट्र से निकाल के दिखाओ, ठाकरे ब्रदर्स को इस एक्‍टर ने दी चुनौती

I dont speak Marathi
महाराष्‍ट्र में अब मराठी बोलने वाला विवाद संक्रमण की तरह फैलता जा रहा है। मराठी मुद्दे पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आने पर पहले ही बवाल है। ऐसे में अब भोजपुरी एक्‍टर और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने महाराष्‍ट्र के नेताओं को चुनौती दे डाली है।
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा है कि वे मराठी नहीं बोलते हैं और महाराष्‍ट्र में रहते हैं अगर किसी में दम है तो उन्हें महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाए। दरअसल 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने सारे गिले शिकवे भुलाकर मेल-मिलाप कर लिया है। जिसके बाद राज्य में सिर्फ मराठी बोलने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। एमएनएस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर खूब ड्रामा कर रहे हैं और राज्य में हिंदी और अन्य भाषा के बोलने पर मनाही की जा रही है।

अब भोजपुरी एक्टर-सिंगर और पॉलिटिशियन दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने इस आग में घी डालने का काम किया है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि अगर किसी में दम है तो मराठी न बोलने पर उन्हें महाराष्ट्र से बाहर निकाल कर दिखाए।

एएनआई से बातचीत में निरहुआ ने कहा कि मुझे लगता है ये जो लोग भी करते हैं गंदी राजनीति है। देश में कहीं नहीं होना चाहिए। यह देश अपनी विविध भाषाओं और संस्कृतियों के लिए जाना जाता है, फिर भी यह इस विविधता के बीच एकता बनाए रखता है। यही तो हमारे देश की खासियत है। मुझे लगता है कि इस तरह की गंदी राजनीति करने वाले लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए और संभल जाना चाहिए।

ये तोड़ने की राजनीति है। आप जोड़ने की राजनीति करिए तोड़ने की नहीं। मुझे लगता है कि अगर कोई इस तरह की बात करता है तो किसी में दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाए। मैं मराठी नहीं बोलता हूं। मैं किसी भी नेता को खुला चैलेंज देता हूं कि अगर तुम्हारे अंदर दम है तो मैं मराठी नहीं बोलता हूं मुझे महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाओ। रहता हूं वहीं, तो ये गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

अभिनेता से सांसद बने निरहुआ ने आगे कहा कि मैं भी एक पॉलिटिशियन हूं और मेरा मानना ​​है कि राजनीति लोगों के वेलफेयर के लिए होनी चाहिए, उनका शोषण करने के लिए नहीं। अगर कोई पांच अलग-अलग भाषाएं सीखना चाहता है, तो सीख ले" बता दें कि निरहुआ का ये बयान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं से जुड़ी एक हालिया घटना के जवाब में आया है, जिन्हें मीरा रोड में एक रेस्तरां मालिक पर मराठी न बोलने के कारण हमला करते देखा गया था। हमले का एक वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की थी।

वहीं अभिनेता रणवीर शौरी ने भी इस फुटेज पर भड़कते हुए  ट्वीट किया था, "यह घिनौना है। राक्षस खुलेआम घूम रहे हैं, ध्यान और राजनीतिक प्रासंगिकता की तलाश में हैं। कानून और व्यवस्था कहां है?"
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
बिहार मतदाता सूची विवाद : 3 करोड़ मतदाताओं पर संकट, महागठबंधन का चक्का जाम और चुनाव आयोग का नया निर्देश