मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Madras High Court says unwed couples staying in hotel room is no crime, points to live in relationships
Written By
Last Updated : रविवार, 8 दिसंबर 2019 (08:47 IST)

अविवाहित जोड़े का होटल के कमरों में रहना अपराध नहीं : मद्रास हाईकोर्ट

अविवाहित जोड़े का होटल के कमरों में रहना अपराध नहीं : मद्रास हाईकोर्ट - Madras High Court says unwed couples staying in hotel room is no crime, points to live in relationships
चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा कि दो बालिग व्यक्तियों के ‘लिवइन रिलेशन’ में रहने को अपराध नहीं माना जाता है और ऐसे अविवाहित जोड़ों का होटल के किसी कमरे में एकसाथ रहने पर कोई आपराधिक मामला नहीं बनता।
 
न्यायमूर्ति एमएस रमेश ने हाल के एक आदेश में कहा कि प्रत्यक्ष तौर पर कोई कानून या नियम नहीं है जो विपरीत लिंग के अविवाहित जोड़े को होटल के कमरे में मेहमान के तौर पर रहने से रोकता है।
उन्होंने यह टिप्पणी प्राधिकारियों को कोयबंटूर स्थित किराए पर दिए जाने वाले अपार्टमेंट पर लगे सील को खोलने का निर्देश देते हुए की।
 
उक्त अपार्टमेंट को पुलिस और राजस्व विभाग ने इस साल जून में इस शिकायत के बाद मारे गए छापे के बाद सील कर दिया था कि वहां अनैतिक गतिविधि होती हैं। वहां छापा मारने वाली टीम को वहां एक अविवाहित जोड़ा मिला था और कमरे में शराब की कुछ बोतलें मिली थीं।
 
न्यायाधीश ने कहा कि अविवाहित जोड़े के रहने के आधार पर परिसर को सील करने जैसा कठोर कदम उठाना इसे रोकने वाले किसी कानून के अभाव में पूरी तरह से गैरकानूनी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ा हादसा, दिल्ली में फिल्मीस्तान इलाके में आग लगने से 32 लोगों की मौत