गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Loss worth lakhs due to massive fire in medicine warehouse in Agra
Last Updated : मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (19:18 IST)

Agra में दवा गोदाम में भीषण आग से लाखों का नुकसान, कोई जन‍हानि नहीं

Agra में दवा गोदाम में भीषण आग से लाखों का नुकसान, कोई जन‍हानि नहीं - Loss worth lakhs due to massive fire in medicine warehouse in Agra
Loss worth lakhs due to massive fire in medicine warehouse in Agra: आगरा के इंडस्ट्रियल क्षेत्र (industrial area) स्थित एक दवा गोदाम (medicine warehouse) में भीषण आग (fire) लग गई। हादसे के समय फैक्टरी के अंदर 1,500 कर्मचारी मौजूद थे। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी बाहर की तरफ भागने लगे। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना भी नहीं है।

 
वेल्डिंग करने के दौरान हादसा हुआ : आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित शास्त्रीपुरम इंडस्ट्रियल एरिया में सेफकॉन दवा बनाने वाली कंपनी के गोदाम में वेल्डिंग करने के दौरान हादसा हुआ है। यहां पर टीन शेड में वेल्डिंग का काम चल रहा था। अचानक से एक चिंगारी वहां रखे कागज और गत्तों पर गिर गई। आग तेजी से गोदाम में फैल गई। कर्मचारी घबराकर बाहर की तरफ भागे।

 
1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया : गोदाम से लगभग 1 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखकर लोग दवा गोदाम की तरफ भाग पड़े। इसी बीच फायर टेंडर की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने मैं जुट गईं। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। यह दवा फैक्टरी अछनेरा के पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल की बताई जा रही है। गनीमत रही कि हादसे के समय गोदाम के अंदर बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे लेकिन किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। नुकसान का अभी आकलन नहीं हो पाया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पेपर लीक करने वालों की शामत, 10 साल की जेल, 1 करोड़ का जुर्माना, सार्वजनिक परीक्षा विधेयक लोकसभा में पास