• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. explosion at fire cracker factory in harda
Last Updated : मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (15:52 IST)

मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाके, 8 की मौत, 60 के करीब झुलसे, 60 से ज्यादा घरों में लगी आग

Harda Factory Blast
Harda news in hindi:  मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए धमाकों से शहर में दहशत फैल गई। सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि धमाकों की वजह से 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ताजा जानकारी मिलने तक 8 लोगों की मौत की पुष्‍टि हुई है। अपुष्‍ट जानकारी के अनुसार, हादसे में 11 लोगों मारे जा चुके हैं। धमाके इतने तेज थे कि उनकी आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी। 

घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं। हरदा के जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी मांगी है। यादव ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया।
 
अधिकारी ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।

आग की ऊंची ऊंची लपटे दूर से ही दिखाई दे रही है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलैंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और प्रशासन की टीम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव अभियान चला रही है।
Harda Blast

60 से ज्यादा घरों में आग : पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। धमाके की चपेट में आने से कई लोग वाहन समेत दूर उछल गए। फैक्ट्री में रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस कारखाने में लगभग 5 साल पहले भी विस्फोट हो चुका है, जिसमें लगभग तीन लोगों की जान चली गई थी।
 
घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। आग बुझाने के प्रयास जारी है। 
Edited by : Nrapendra Gupta