शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. large crowd seen at Government Kilpauk Medical College in Chennai
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (16:01 IST)

चेन्नई में रेमडिसिवर के लिए भीड़, एक ने कहा- 3 दिन से कोशिश कर रहा हूं...

चेन्नई में रेमडिसिवर के लिए भीड़, एक ने कहा- 3 दिन से कोशिश कर रहा हूं... - large crowd seen at Government Kilpauk Medical College in Chennai
चेन्नई। एक तरफ देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों के काम आने वाले रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जारी है, वहीं मरीजों के परिजनों के घंटों भटकने के बाद भी इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। 
 
चेन्नई के किलपॉक मेडिकल कॉलेज में सोमवार को रेमडिसिवर इंजेक्शन के लिए काफी लोगों की भीड़ जुट गई। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोग अपने परिजनों के लिए इंजेक्शन लेने के लिए पहुंचे थे। 
 
एक व्यक्ति ने कहा मुझे मेरी मां के लिए रेमडिसिवर इंजेक्शन की बहुत ज्यादा जरूरत है। मैं 3 दिन से इसके लिए कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे अब तक इंजेक्शन नहीं मिला है। 
 
बड़े ही दुखी मन से उस व्यक्ति ने कहा कि अगर हम कोरोना महामारी को इस तरह से दूर करने की सोच रहे हैं तो मुझे नहीं लगता हालात जल्द सुधरेंगे। उसने कहा कि इस तरह तो मैं भी कोरोना संक्रमित हो सकता हूं। 
 
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में चुनाव खत्म होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी आ गई है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 28 हजार 897 मामले सामने आए हैं, जबकि 236 लोगों की मौत हो चुकी है। 
ये भी पढ़ें
हिंसा के खिलाफ राज्यपाल ने ही खोला ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा, प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा