• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. landslide in Helang, rescue in kedar madyamaheshwar
Written By एन. पांडेय
Last Modified: बुधवार, 16 अगस्त 2023 (12:27 IST)

हेलंग में घर गिरने से 2 की मौत, केदार मद्महेश्वर में 140 लोगों का रेस्क्यू

rescue operation in uttarakhand
Uttarakhand news : उत्तराखंड में जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में 15 अगस्त की देर शाम एक आवासीय भवन के गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें 2 की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को हेली सर्विस के जरिये हायर सेंटर भेजा गया है।
 
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
 
रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 7 लोगों को मलबे से निकाला गया। 5 लोगों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है जबकि 2 लोगों को मृत घोषित किया गया है। बुधवार की सुबह 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है।
 
केदार मद्महेश्वर में 140 लोगों का रेस्क्यू : दूसरी ओर, बद्रीनाथ में बीमार एक मजदूर को भी इसी हेली एंबुलेंस हायर सेंटर भेजा गया है।  दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग में द्वितीय केदार मद्महेश्वर पैदल मार्ग से लेकर मंदिर तक फंसे 250 श्रद्धालुओं में से 120 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है।
 
ऊखीमठ एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से मद्महेश्वर पैदल मार्ग पर बणतोली के पास पैदल पुल बह गया था। अन्य लोगों को भी जल्द रेस्क्यू कर दिया जाएगा। आज मौसम के साफ होने पर मदमहेश्वर घाटी में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है। लोगों को सुरक्षित यहां से निकालने के लिए लगातार जवान लगे हुए हैं। अब तक 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
 
ये भी पढ़ें
अंबानी परिवार ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस