रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. uttarakhand haldwani ankit chauhan murder case prime accused mahi singh arrested by police
Written By एन. पांडेय
Last Updated :हल्द्वानी , रविवार, 23 जुलाई 2023 (23:40 IST)

Uttarakhand News : गर्लफ्रेंड की 'जहरीली' साजिश, सांप से कटवाकर ले ली बॉयफ्रेंड की जान, ऐसे हुआ पूरे हत्याकांड का खुलासा

Uttarakhand News :  गर्लफ्रेंड की 'जहरीली' साजिश, सांप से कटवाकर ले ली बॉयफ्रेंड की जान, ऐसे हुआ पूरे हत्याकांड का खुलासा - uttarakhand haldwani ankit chauhan murder case prime accused mahi singh arrested by police
ankit chauhan case : हल्द्वानी में होटल कारोबारी अंकित चौहान की सांप से डसवा कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी माही और दीप कांडपाल को पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। रामपुर रोड स्थित रामबाग निवासी होटल कारोबारी अंकित चौहान का शव बीती 15 जुलाई की सुबह तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास उसकी कार की पिछली सीट पर मिला था।

आईजी निलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने संयुक्त रूप से इस गिरफ्तारी का खुलासा किया। कारोबारी अंकित चौहान की हत्या माही ने नाग से कटवाकर की थी। हत्याकांड के बाद वह पीलीभीत अपनी नौकरानी के घर पहुंची। पीलीभीत के बाद वह दिल्ली बस से गए थे।

माही ने बताया कि वे दिल्ली भागे थे। जहा वे कई महंगे होटलों में रुके। इसके बाद वहा से कोर्ट में सरेंडर होने के लिए हल्द्वानी आ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अंकित को बीयर पीने के लिए बुलाया था जिसके बाद अंकित घर पहुंचा तो वह भीगा था।

बारिश में भीगने से वह माही के बेड पर कंबल ओढ़कर लेट गया। तभी चारों ने उसे दबा दिया और सपेरे ने सांप से उसकी जींस ऊपर कर कटवा दिया। इसके बाद अंकित तड़पता रहा।

इस बीच उसे दूसरी बार फिर कटवाया जिसके बाद अंकित की मौत हो गई। इसके बाद राम अवतार और दीप कांडपाल गाड़ी लेकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह खोजने गए।

इसके बाद अंकित की लाश को कार में डालकर भुजियाघाट की ओर ले गए। वहां मौका न मिलने से वे वापस लौट आए और तीनपानी बाएपास के कार में छोड़कर चले गए।

फिलहाल अंकित हत्याकांड में नौकर और नौकरानी फरार चल रहे हैं। खुलासे में सामने आया कि दीप कांडपाल से वह पिछले 8 साल से प्रेम करती थी जबकि अंकित 6 साल से उसके साथ था। यहां साफ है कि दीप और माही पहले से ही रिलेशन में थे।
 
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि इस मामले में सपेरे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अंकित चौहान के शव का डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें अंकित के दोनों पैरों पर सांप के डसने के निशान मिले। दोनों पैरों पर एक ही जगह निशान होने पर पुलिस को शक हुआ।

अंकित के बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि उसकी एक प्रेमिका है जो गोरापड़ाव डिबेर के पास रहती है। अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई तो बरेली रोड गोरापडाव क्षेत्र में रहने वाली माही आर्या उर्फ डॉली का नाम सामने आया। इस बीच अंकित की बहन ईशा चौहान ने हत्या का आरोप लगाते हुए माही और हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।


माही की कॉल डिटेल से अदकाटा भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरे रमेश नाथ का नंबर सामने आया। इसके बाद हत्या की तस्वीर साफ होने लगी। तलाश में जुटी पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को हल्द्वानी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ हुई तो सारा मामला खुल गया।

उसने बताया कि अंकित की हत्या माही के घर में की गई। पुलिस के अनुसार, दीप कांडपाल भी माही का प्रेमी है। अंकित को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। साजिश में माही ने अपने नौकर हैदरगंज पीलीभीत (यूपी) निवासी राम अवतार और उसकी पत्नी उषा देवी को भी शामिल कर लिया।

 
घटना को ऐसे अंजाम दिया गया था कि पुलिस भी पहले इस मौत को कार्बन मोनोऑक्साइड से मौत मानकर चल रही थी। पोस्टमार्टम में जैसे ही दो पैरों में सांप के काटने की बात सामने आई तो एसएसपी पंकज भट्ट ने इसका पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल से करवाया।

दो डॉक्टरों के पैनल ने जब पोस्टमार्टम किया तो मौत का कारण और पुख्ता हो गया। अंकित के दोनों पैरों पर एक ही जगह सर्पदंश के निशान थे।इसके बाद एसएसपी ने सीसीटीवी की फुटेज की जांच कराई।

अंकित की प्रेमिका की कॉल डिटेल निकाली गई जिसमें पता चला कि माही अंकित, सपेरे और दीप कांडपाल से लगातार बात कर रही थी। सीसीटीवी जांच में सामने आया कि अंकित की कार करीब छह बजे माही के घर जा रही थी। करीब 11 बजे कार वहां से निकली।

इसके बाद कार भुजियाघाट और फिर वहां से गौलापार जाते हुए दिखाई दी। फिर तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास दिखाई दी और वहीं खड़ी कर दी गई। इसके बाद करीब एक बजे एक कार और आई। वह अंकित की कार के बगल में ढाई मिनट रुकी।

इसके बाद कार चली गई। पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ, दीप कांडपाल और माही के नंबर को सर्विलांस पर लगाया। रविवार को सपेरे का नंबर जैसे ही खुला उसकी लोकेशन अदकटा भोजीपुरा में मिली। य

ह गांव सपेरों का है। यहां से पुलिस ने पता किया तो पता चला कि रमेश नाथ हल्द्वानी गया है। पुलिस ने रमेश नाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। Edited By : Sudhir Sharma