मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mumbai 2 pakistanis are going to goa with a tanker full of rdx mumbai police gets another threat call
Written By
Last Modified: रविवार, 23 जुलाई 2023 (22:47 IST)

मुंबई पुलिस को फिर आया धमकी भरा कॉल- 'RDX से भरा टैंकर लेकर गोवा जा रहे हैं 2 पाकिस्तानी

Threatening call to Mumbai Police
मुंबई। Threatening call to Mumbai Police  : एक व्यक्ति ने रविवार को मुंबई पुलिस को फोन कॉल करके दावा किया कि विस्फोटकों से भरा एक टैंकर गोवा की तरफ बढ़ रहा है। एक अज्ञात व्यक्ति ने दोपहर में मुंबई स्थित पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष को फोन कॉल करके कहा कि विस्फोटकों से भरा एक टैंकर मुंबई-गोवा राजमार्ग पर है। उसने कहा था कि सफेद टैंकर से 2 पाकिस्तानी नागरिक गोवा जा रहे हैं।

इस सूचना पर हरकत में आई मुंबई पुलिस ने महाराष्‍ट्र एटीएस और गोवा पुलिस को अलर्ट कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुंबई से 290 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले के संगमेश्वर में उस टैंकर को रोका जिसका विवरण फोन करने वाले व्यक्ति ने दिया था, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि फोन कॉल करने वाले का दावा झूठा निकला।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने टैंकर का निरीक्षण किया, लेकिन उसमें से कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं बरामद किया जा सका। इसके बाद टैंकर को जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Uttarakhand News : गर्लफ्रेंड की 'जहरीली' साजिश, सांप से कटवाकर ले ली बॉयफ्रेंड की जान, ऐसे हुआ पूरे हत्याकांड का खुलासा