बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. seema haider pakistan health deteriorated sachin also not well treatment on home
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जुलाई 2023 (17:55 IST)

Seema Haider : बीमार हुई सीमा हैदर, घर पर इलाज, लैला-मजनू, हीर-रांझा की लव स्टोरी का जिक्र कर राष्ट्रपति को दया याचिका

Is Seema Haider married
Greater Noida : सोशल मीडिया और मीडिया पर सनसनी बन चुकी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तबीयत खराब हो गई है। घर पर इलाज कराते सीमा हैदर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सीमा और उसके हिन्दुस्तानी पति सचिन से यूपी एटीएस की पूछताछ चल रही है।
 
शुक्रवार को सीमा फिर मीडिया के सामने आई थी और उसने सचिन से शादी की तस्वीरें शेयर की थी।
 
शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिस कारण वह ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा में सचिन के घर पर इलाज करवा रही है। 
इस बीच खबरें हैं कि सीमा ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है। इसमें लैला-मंजनू और हीर-रांझा शीरीं-फरहाद की लव स्टोरी का जिक्र किया है। 
 
याचिका में ये भी कहा कि वह सचिन से प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई है और यहीं रहना चाहती है। 
 
इतना ही नहीं, आलिया भट्‌ट, अक्षय कुमार का भी नाम लिखते याचिका में जिक्र किया गया है कि जब ये विदेशी नागरिकता के बाद ये भारत में रह सकते हैं तो वह क्यों नहीं। Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्‍थान के स्वाभिमान पर चोट की : अशोक गहलोत