रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan Guilty Of Masterminding May 9 Attacks", Pakistan Court Told
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जुलाई 2023 (08:32 IST)

इमरान खान सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों की साजिश रचने के दोषी

Imran Khan
Pakistan Imran Khan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर कोर कमांडर हाउस सहित सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों की साजिश रचने’ का दोषी पाया गया है। सरकारी अभियोजक ने एक आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) में शुक्रवार को यह बात कही।
 
एक विशेष अभियोजक ने एटीसी को बताया कि पंजाब पुलिस की एक संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने 9 मई को सैन्य और देश के भवनों पर हुए हमलों की जांच पूरी कर ली है और इमरान खान को हिंसा के लिए उकसाने और अन्य आरोपों का दोषी पाया है।
 
अभियोजक फरहाद अली शाह ने कहा कि खान 9 मई के हमलों की साजिश रचने के दोषी हैं और सबूत इकट्ठा करने के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी है।
 
लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत ने 5 आतंकवाद मामलों में खान की अग्रिम जमानत 8 अगस्त तक बढ़ा दी। खान कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश हुए।
 
एटीसी न्यायाधीश अबेर गुल खान ने खान की अग्रिम जमानत 8 अगस्त तक बढ़ा दी और अभियोजक को अगली सुनवाई पर और अधिक दलीलें पेश करने का निर्देश दिया।