शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kailash vijayvargiya on Hathras Case
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (17:14 IST)

Hathras केस पर बोले कैलाश, योगीजी के राज में कभी भी गाड़ी 'पलट' जाती है...

Hathras केस पर बोले कैलाश, योगीजी के राज में कभी भी गाड़ी 'पलट' जाती है... - Kailash vijayvargiya on Hathras Case
भोपाल। भाजपा में दूसरी बार राष्ट्रीय महासचिव बने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तर प्रदेश के हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी जी के राज में तो कभी भी गाड़ी पलट जाती है। 
 
हाथरस केस से जुड़े सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट को भेज दिया गया है साथ ही आरो‍पी भी सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि योगीजी यूपी के सीएम हैं, मैं जानता हूं कि उनके प्रदेश में कभी भी गाड़ी पलट जाती है। 
हालांकि कैलाश ने सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन संभवत: उनका इशारा विकास दुबे से जुड़े मामले की ओर था, जिसे उज्जैन से कानपुर ले जाते समय पुलिस की गाड़ी पलट गई थी और वह एनकाउंटर में मारा गया था। इसी तरह मुंबई से लाए जा रहे एक और आरोपी की यूपी ले जाते समय गाड़ी पलट जाने से मौत हो गई थी। 
दरअसल, कैलाश पार्टी के दोबारा राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद भोपाल पहुंचने पर स्वागत किया गया था। विजयवर्गीय इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से भोपाल पहुंचे। वे भाजपा कार्यालय भी गए थे।