मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. JDU leader resigns for Nitish Kumar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2019 (11:56 IST)

नीतीश को शर्मिंदा नहीं करना चाहता था यह जदयू नेता, दिया इस्तीफा

नीतीश को शर्मिंदा नहीं करना चाहता था यह जदयू नेता, दिया इस्तीफा - JDU leader resigns for Nitish Kumar
पटना। जदयू नेता अजय आलोक ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहते। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनके राजनीतिक गुरु किस बात से शर्मिंदा हो सकते हैं, लेकिन इस प्रकार की अटकलें हैं कि नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की अत्यधिक आलोचना करने को लेकर अजय आलोक से नाराज हैं।
 
आलोक ने अपना इस्तीफा गुरुवार रात ट्विटर पर साझा किया जिसमें उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख वशिष्ठ नारायण सिंह को संबोधित किया।
 
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, 'मैं आपको पत्र लिखकर यह सूचित कर रहा हूं कि मैं पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं पार्टी के लिए अच्छा काम नहीं कर रहा हूं। मैं यह अवसर देने के लिए आपका और पार्टी का धन्यवाद करता हूं लेकिन कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।'
 
आलोक ने कहा कि मैंने जदयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मेरा मानना है कि मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं। मेरे विचार नि:संदेह मेरे हैं और ये पार्टी से मेल नहीं खाते। हमेशा मेरा समर्थन करने वाली मेरी पार्टी तथा मेरे अध्यक्ष का धन्यवाद। मैं नीतीश कुमार की शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहता। 
ये भी पढ़ें
पत्नी ने की शराब लाने में देरी, नाराज पति ने की पीट-पीटकर हत्या