पत्नी ने की शराब लाने में देरी, नाराज पति ने की पीट-पीटकर हत्या
ठाणे। ठाणे जिले के मुंब्रा में शराब लाने में देरी से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोपी (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रवीन पूरविया अमरूत नगर इलाके का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि पूरविया ने गुरुवार दोपहर अपनी पत्नी संतोषी (25) से शराब खरीदकर लाने के लिए कहा। पत्नी के देरी से वापस आने से वह गुस्सा हो गया और जहां वे रहते थे, वहीं कॉरिडोर में उसने अपनी पत्नी की लकड़ी से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया कि संतोषी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पूरविया को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।