बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. jaipur rajasthan bjp chief madan lal saini receives threat to kill pm narendra modi
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जून 2019 (21:02 IST)

BJP अध्यक्ष ने किया खुलासा, पीएम मोदी को मिली थी जान से मारने की धमकी

Prime Minister Narendra Modi
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदनलाल सैनी को एक पत्र मिला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की एक धमकी दी गई है। सैनी ने पत्र को जांच के लिए अशोक नगर थाने को भेजा है।
 
हालांकि पुलिस का कहना है कि पत्र की जांच-पड़ताल कर ली गई है और उन्हें पत्र में किसी प्रकार की गंभीरता नजर नहीं आई।
 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण से एक दिन पहले एक हस्तलिखित पत्र उन्हें मिला था।

उन्होंने बताया कि हस्तलिखित पत्र में तीन लोगों के नाम हैं और इसमें लिखा गया है कि शपथ ग्रहण के दिन प्रधानमंत्री को गोली मार देंगे। उन्होंने बताया कि पत्र में राजेश टांक, छोटू और एक अन्य के नाम का उल्लेख है।
 
जयपुर (दक्षिण) के उपायुक्त योगेश दाधीच ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के एक दिन पहले मामला सामने आने के बाद पत्र में दिए गए पते से पुलिस दल ने तीन-चार लोगों से पूछताछ की लेकिन उनकी इसमें किसी प्रकार की संलिप्तता सामने नहीं आई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह किसी आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पत्र इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को सौंप दिया गया है।