शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Indirapuram couple murders sleeping children, jumps to death from 8th floor flat
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (14:27 IST)

दीवार पर चिपके थे 500 के नोट, घर में पड़ी थीं 4 लाशें

दीवार पर चिपके थे 500 के नोट, घर में पड़ी थीं 4 लाशें - Indirapuram couple murders sleeping children, jumps to death from 8th floor flat
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कृष्णा अप्रा सफायर सोसायटी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंगलवार सुबह 4 शव बरामद किए गए, जबकि एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई।
 
सुसाइड नोट में राकेश वर्मा नाम के एक शख्स को इस पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। परिवार के मुखिया का नाम गुलशन वासुदेवा है।

मृतकों के नाम पत्नी परवीन, बेटा रितिक (15), बेटी कृतिका उर्फ किट्‍टू तथा एक अन्य महिला संजना हैं। मृतक के भाई का आरोप है कि 2 करोड़ के लेन-देन में विवाद के कारण परिवार ने खुदकुशी की है। 
 
हालांकि जांच के लिए पहुंची पुलिस उस समय चौंक गई, जब उसे दीवार पर 500 रुपए के नोट और बाउंस चेक चिपके हुए मिले। घटनास्थल पर एक खरगोश भी मरा हुआ मिला है।

इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। पु‍लिस के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले दंपति ने सोमवार रात को अपने बेटे और बेटी को जहर का इंजेक्शन दिया था।
ये भी पढ़ें
हैदराबाद केस : NHRC ने दर्ज किया मामला