• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. दिल दहलाने वाला मामला, 2 बच्चों की हत्या कर 2 पत्नियों के साथ 8वीं मंजिल से लगाई छलांग
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (11:24 IST)

2 बच्चों की हत्या कर पति और उसकी 2 पत्नियां 8वीं मंजिल से कूदे

Ghaziabad
गाजियाबाद। गाजियाबाद में मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इंदिरापुरम की कृष्णा सफायर सोसायटी में एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है।
 
खबर के मुताबिक एक व्यक्ति ने 2 बच्चों का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर 2 पत्नियों के साथ 8वीं मंजिल से छलांग लगा थी। पुलिस के मुताबिक दीवार में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मौत का कारण आर्थिक तंगी बताई गई है। मरने वालों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
 
पुलिस के अनसुार शख्स ने सोसाइटी की 8वीं मंजिल से अपनी 2 पत्नियों के साथ छलांग लगा दी है। इसमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
एसएसपी ने बताया कि जब वे घर पहुंचे तो वहां पर 2 बच्चों की लाशें उन्हें मिलीं। कूदने से पहले मृतक पति और पत्नी ने सो रहे अपने 2 बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी होगी। उन्होंने अपने घर में मौजूद एक खरगोश की भी हत्या कर दी थी।

पुलिस के मुताबिक कृष्णा अपरा सफायर के फ्लैट नंबर A-805 का है। यहां रहने वाले पुरुष और 2 महिलाओं ने आत्महत्या की नीयत से अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो हुई।
ये भी पढ़ें
चेन्नई के इंजीनियर ने खोजा Chandrayaan-2 के दुर्घटनाग्रस्त विक्रम लैंडर का मलबा, NASA ने भी माना लोहा