शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indian currency ban, Left party
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (17:18 IST)

नोटबंदी पर वाम दल का बंद रहा विफल

नोटबंदी पर वाम दल का बंद रहा विफल - Indian currency ban, Left party
कोलकाता। वाम दलों द्वारा नोटबंदी के विरोध में पश्चिम बंगाल में आहूत 12 घंटे की हड़ताल राज्य में कोई खास असर डालने में विफल रही। सरकारी और निजी बसें, ट्राम तथा अन्य निजी वाहन सड़कों पर हैं। अधिकतर दुकानें और बाजार खुले हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि सियालदह और हावड़ा खंडों पर पूर्वी रेलवे की ट्रेन सेवा सामान्य है। मेट्रो रेल सेवा भी सामान्य है।
अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अनुज शर्मा ने कहा कि अब तक किसी तरह की घटना की कोई खबर नहीं है। स्थिति शांतिपूर्ण एवं सामान्य है। वाम मोर्चे द्वारा आहूत हड़ताल का सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया है। परिवहन मंत्री एवं वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि उनका विभाग स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए 3,000 अतिरिक्त बसें चला रहा है।
 
तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों ने हड़ताल को खारिज कर दिया है। बंगाल के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि हड़ताल से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होता। यदि आप जनविरोधी फैसले का विरोध करना चाहते हैं तो आपको सड़कों पर उतरना चाहिए। वाम मोर्चे ने दावा किया कि हड़ताल शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। इसने आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस कुछ स्थानों पर हिंसा कराने की कोशिश कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी को लेकर मध्यप्रदेश में भी प्रदर्शन