शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indian currency ban, Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (17:30 IST)

नोटबंदी को लेकर मध्यप्रदेश में भी प्रदर्शन

नोटबंदी को लेकर मध्यप्रदेश में भी प्रदर्शन - Indian currency ban, Madhya Pradesh
भोपाल। नोटबंदी को लेकर सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा प्रर्दशन किया गया। इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेशभर में जन आक्रोश रैली निकाली, वहीं आम आदमी पार्टी के अलावा वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन कर नोटबंदी का विरोध जताया।

कांग्रेस ने नोटबंदी के कुप्रबंधन को लेकर समूचे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पैदल मार्च निकाला और जिला कलेक्टरों को ज्ञापन दिया।

आम आदमी पार्टी ने भोपाल को छोड़कर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया, वहीं वामपंथी दल के कार्यकर्तायों ने भी प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका भारत बंद का असर दिखाई नहीं दिया।
 
मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस नोटबंदी नहीं, इसके कुप्रबंधन के विरोध में है तथा कांग्रेस द्वारा देशव्यापी बंद का आह्वान नहीं किया गया, बल्कि देशव्यापी पैदल मार्च का आह्वान किया गया था। भोपाल में पैदल मार्च पीरगेट से शुरू होगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ राजभवन पहुंचेगा। वहां राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली के नाम नोटबंदी के कुप्रबंधन को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 
आप नेता दुष्यंत दांगी ने बताया कि नोटबंदी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने 19 नवंबर को भोपाल में उपवास रखकर विरोध जताया था। इसके चलते भोपाल को छोड़कर सोमवार को समूचे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर नोटबंदी को लेकर विरोध जताया गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'नाभा जेलकांड' में एक कार कैथल से बरामद