मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. In Punjab, the governor called a special session of the assembly on September 27
Written By
Last Modified: रविवार, 25 सितम्बर 2022 (13:22 IST)

पंजाब में राज्यपाल ने 27 सितंबर को बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

पंजाब में राज्यपाल ने 27 सितंबर को बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र - In Punjab, the governor called a special session of the assembly on September 27
चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 27 सितंबर को विधानसभा का एक दिन का सत्र आहूत करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने रविवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही इस मुद्दे को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और राज्यपाल के बीच गतिरोध दूर होने के संकेत मिले हैं।

‘आप’ सरकार ने राज्यपाल को सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में बताया, जिसके एक दिन बाद उन्होंने सत्र के लिए मंजूरी दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने एक ट्वीट किया, माननीय राज्यपाल ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और 27 सितंबर 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा का तीसरा सत्र आहूत किया जाएगा।

भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार को राज्यपाल को सूचित किया था कि 27 सितंबर को होने वाले सत्र में पराली जलाने, माल एवं सेवा कर और बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राज्यपाल ने शुक्रवार को सत्र में उठाए जाने वाले विधायी कार्य का विवरण मांगा था, जिस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि यह अति हो गई है।

राज्यपाल ने पलटवार करते हुए मान से कहा कि उनके कानूनी सलाहकार उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं दे रहे हैं।सत्तारूढ़ ‘आप’ ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारे पर काम कर रहे हैं। इससे पहले राज्यपाल ने सरकार को 22 सितंबर को 'विश्वास प्रस्ताव' लाने के लिए विशेष सत्र आहूत करने से रोक दिया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अरुणाचल के अभयारण्य में छोड़े जाएंगे एशियाई भालू के 4 शावक