मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. If we are divided, we will be cut, why did CM Yogi say this by giving example of Bangladesh
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2024 (18:02 IST)

बंटेंगे तो कटेंगे, CM योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देकर ऐसा क्यों कहा

Yogi adityanath
Chief Minister Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचने के लिए लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि बांग्लादेश में हुईं गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगरा में एक कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एकजुट रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। बांग्लादेश में, हाल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं, जिस कारण प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना को हटना पड़ा और देश छोड़ना पड़ गया। हालांकि, इसके बाद भी पड़ोसी देश में हिंसा की घटनाएं जारी रहीं, जिनमें हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय पर लक्षित हमले किए गए। ALSO READ: जब जनता को जनार्दन मानती है सरकार तो निर्णय भी लोकप्रिय होते हैं : योगी आदित्यनाथ
 
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने भाषण का एक क्लिप ‘एक्स’ पर भी साझा किया। उन्होंने आगरा में दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि हमें विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है। राठौर एक राजपूत सरदार थे, जिन्हें 17वीं शताब्दी में मारवाड़ पर मुगलों के कब्जे की कोशिशों के खिलाफ प्रतिरोध का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। ALSO READ: महंगी पड़ी मोदी और योगी की तारीफ, पति ने दिया तीन तलाक
 
हर किसी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी : योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं-पर्यटकों से जुड़ी सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि पूरे ब्रज मंडल में कोई स्थानीय निवासी हो अथवा पर्यटक या श्रद्धालु, हर किसी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय मथुरा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन सोमवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि हर किसी की आस्था का पूरा सम्मान होना चाहिए, इसे हर स्थिति में सुनिश्चित किया जाए।
 
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा कि परिक्रमा मार्गों एवं राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई जाए। पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में श्रद्धालुओं व अन्य पर्यटकों की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र को यथाशीघ्र 'सेफ सिटी' के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। ALSO READ: CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान, UP पुलिस में 20 फीसदी बेटियों की करेंगे भर्ती
 
सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश : योगी ने एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, संवेदनशील, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगातार पुलिस की मौजूदगी बनी रहनी चाहिए। ब्रज क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे ब्रज क्षेत्र में कहीं भी टूटी हुई अथवा गड्ढे वाली सड़कें न हों। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यदि कहीं ऐसा हो तो तत्काल उसकी मरम्मत करा दी जाए।
 
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अथवा अमृत योजना के अंतर्गत जारी कार्यों से जहां कहीं भी सड़क खराब हुई है, यथाशीघ्र उसकी मरम्मत कराई जाए। परिक्रमा मार्ग की स्वच्छता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने इससे जुड़े मार्गों की मरम्मत के भी निर्देश दिए। योगी ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल देते हुए कहा कि मथुरा-वृंदावन परिक्षेत्र में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। साल-दर-साल इसमें लगातार वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाना आवश्यक है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Gujarat में बारिश का तांडव, अहमदाबाद में 12 घंटे में 6 इंच बारिश, 523 सड़कें बंद, IMD का रेड अलर्ट